
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – अनियंत्रित गति से आ रही कार ने सड़क पर पैदल चल रहे युवक को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया 112 ने घायल को इलाज के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उपचार चल रहा है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर खपरगंज निवासी युसूफ बादशाह पिता फकरुद्दीन बिलासपुर से अपनी वेन कार CG 10 F 1038 से तखतपुर की ओर आ रहा था और उसे ग्राम उमरिया पंप बनाने आज 13 जून को लगभग 3:00 बजे जाना था
तभी वेन के सामने ग्राम पेंड्री खहमरिया के पास अशोक यादव सड़क किनारे जा रहा था उसे ठोकर लग गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया 112 को सूचना दी जहा चालक वीरेंद्र मनहर और आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायल को 112 से ही तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है अभी अभी दो बार ऐसा हुआ है जब 112 तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को घटनास्थल से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है।