
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के सकरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक भाई ने अपनी बहन के साथ साढू के अवैध संबंधों के कारण उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी है, घटना देर रात बजरंग पारा सकरी की है जहां रहने वाले राजा डोम ने अपने साढू कुंदन डोम पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना के वक्त मृतक की पत्नी चंदा डोम और अन्य मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने हो रहे विवाद को रोकने की कोशिश की लेकिन गुस्से में आगबबूला आरोपी राजा ने कुंदन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात भी आरोपी राजा डोम ने अपने साढू कुंदन डोम को अपने बहन के घर मे देख लिया था, जिसे पूर्व में भी आरोपी भाई ने अपनी बहन से दूर रहने की चेतावनी दी थी बावजूद इसके वह नही माना इसी बात को लेकर रात 11 बजे के लगभग दोनों में विवाद होने लगा और राजा ने चाकू से कुंदन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने आरोपी राजा डोम के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।