
उदय सिंह
जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे रोड स्थित तरौद चौक पर ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सायबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और नगदी राशि भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इस टीम में अकलतरा थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही ने अहम भूमिका निभाई। ग़ौरतलब है कि 14 जुलाई 2025 को प्रार्थी सूरज तिवारी, निवासी अहिवारा (जिला दुर्ग) अपने हेल्पर नारायण पटेल के साथ जे.के. लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री, अहिवारा से सीमेंट लोड कर ट्रक क्रमांक CG 04 HW 6317 से चांपा के लिए निकले थे। प्रातः करीब 5 बजे अकलतरा हाईवे पर तरौद चौक के पास रास्ता पूछने के लिए गाड़ी रोकी। चाय पीने के बाद जब वे ट्रक में बैठे ही थे, तभी चार युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल ट्रक के सामने खड़ी कर दी और जबरन केबिन पर चढ़कर मारपीट करने लगे। पैसे मांगने पर मना करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया, जिससे प्रार्थी को पेट में चोट आई। ट्रक में रखे पर्स से 5000 रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गए। प्रकरण में अकलतरा थाना में अपराध क्रमांक 313/25 धारा 309(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की।
गिरफ्तार आरोपी:
1. निखील उर्फ रिंकू मरावी, निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर
2. रंजनीकांत खाण्डेकर, उम्र 21 वर्ष, निवासी पाराघाट थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर
3. एक विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग)
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मारपीट में प्रयुक्त चाकू और लूटे गए नगद रुपए बरामद किए गए। विधिवत कार्रवाई कर निखील मरावी और रंजनीकांत खाण्डेकर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, साइबर प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आरक्षक सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, तथा अकलतरा थाना से सउनि राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, अशोक कश्यप, आर. गौकरण राय, ओमकार मरावी, शंकर यादव का सराहनीय योगदान रहा।