जांजगीर चाँपा

हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट…. तीन आरोपी मस्तूरी क्षेत्र से गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, चाकू और बाइक बरामद,

उदय सिंह

जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे रोड स्थित तरौद चौक पर ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सायबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और नगदी राशि भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इस टीम में अकलतरा थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही ने अहम भूमिका निभाई। ग़ौरतलब है कि 14 जुलाई 2025 को प्रार्थी सूरज तिवारी, निवासी अहिवारा (जिला दुर्ग) अपने हेल्पर नारायण पटेल के साथ जे.के. लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री, अहिवारा से सीमेंट लोड कर ट्रक क्रमांक CG 04 HW 6317 से चांपा के लिए निकले थे। प्रातः करीब 5 बजे अकलतरा हाईवे पर तरौद चौक के पास रास्ता पूछने के लिए गाड़ी रोकी। चाय पीने के बाद जब वे ट्रक में बैठे ही थे, तभी चार युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल ट्रक के सामने खड़ी कर दी और जबरन केबिन पर चढ़कर मारपीट करने लगे। पैसे मांगने पर मना करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया, जिससे प्रार्थी को पेट में चोट आई। ट्रक में रखे पर्स से 5000 रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गए। प्रकरण में अकलतरा थाना में अपराध क्रमांक 313/25 धारा 309(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की।

गिरफ्तार आरोपी:

1. निखील उर्फ रिंकू मरावी, निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर

2. रंजनीकांत खाण्डेकर, उम्र 21 वर्ष, निवासी पाराघाट थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर

3. एक विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग)

पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मारपीट में प्रयुक्त चाकू और लूटे गए नगद रुपए बरामद किए गए। विधिवत कार्रवाई कर निखील मरावी और रंजनीकांत खाण्डेकर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, साइबर प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आरक्षक सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, तथा अकलतरा थाना से सउनि राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, अशोक कश्यप, आर. गौकरण राय, ओमकार मरावी, शंकर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई