
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – रात के अँधेरे मे राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले मे मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जवाहरपारा निवासी रमेशचंद जैन अपना काम कर बनाहिल से लौट रहा था। इसी बीच अम्बेडकर चौक के पास अकलतरा निवासी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते ने उसका रास्ता रोकर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसके पास रखे 5 हजार रुपए को लूट कर फरार हो गया। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने अकलतरा थाने मे दर्ज कराई थी, जिसपर पुलिस ने तत्काल मामले की जांच कर आरोपी की खोजबीन शुरू की जहाँ आरोपी के ठीकाने मे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, वही आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक बाबू लाल कोसरिया, सउनि अरूण सिंह,आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, बृजपाल बर्मन, अनिल जागडे टीम का सराहनीय योगदान रहा।