
उदय सिंह
बिलासपुर – पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनसरी में अवैध शराब बिक्री को लेकर सरपंच और शराब तस्कर के बीच विवाद गहराता जा रहा है। गांव के सरपंच तिलक मिंज ने अवैध शराब बिक्री रोकने की कोशिश की तो तस्कर ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। थाने में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से आहत सरपंच ने अब एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सोनसरी के सरपंच तिलक मिंज को ग्रामीणों से गांव में खुलेआम अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद जब वे स्वयं मौका देखने पहुंचे तो पाया कि कन्हैया गोंड़ खुलेआम अवैध शराब बेच रहा था। सरपंच ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो तस्कर ने पहले गाली-गलौच की, फिर हाथापाई करते हुए सरपंच को जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर घटना के बाद सरपंच तिलक मिंज ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। पुलिस की बेरुखी और तस्करों को मिल रहे कथित संरक्षण से नाराज सरपंच ने अब एसपी से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि पचपेड़ी थाना पुलिस अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण दे रही है,
थाना प्रभारी ने कहा आरोप निराधार ,लगातार हो रही कार्रवाई…
वहीं, इस मामले में पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने सरपंच के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरपंच द्वारा थाने में दुर्व्यवहार की जो बात कही जा रही है, वह तथ्यहीन है। जिस दिन की बात सरपंच कर रहे हैं, उस दिन वे स्वयं बिलासपुर में मीटिंग में शामिल होने गए थे, ऐसे में थाने में दुर्व्यवहार का सवाल ही नहीं उठता। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।