मल्हार

मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला, मामला दर्ज

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी के ग्राम कुटेला स्थित चौकरा खेत में बुधवार को खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें एक वृद्ध किसान व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुटेला निवासी अजय कुर्रे ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके माता-पिता छेदू कुर्रे और अंजोरा बाई कुर्रे सुबह चौकरा खेत में निदा कोड़ा (घास) उखाड़ने का कार्य कर रहे थे। उनके खेत के पास ही रत्नु कुर्रे का खेत है, जिसकी मेढ़ से लगे हिस्से में कार्य के दौरान कुछ मिट्टी बहकर रत्नु के खेत में चली गई। इसी बात से नाराज़ रत्नु कुर्रे सुबह 10 बजे खेत पर पहुंचा और छेदू कुर्रे को अश्लील गालियां देने लगा। मना करने पर वह घर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद अनिल कुर्रे, विश्राम कुर्रे, उषा कुर्रे और अन्य लोगों के साथ वापस आया।

आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने मिलकर पहले छेदू कुर्रे के साथ गाली-गलौच की और फिर उषा कुर्रे ने टांगी से हमला किया, जबकि अनिल, विश्राम व अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट की। बीच-बचाव करने आई अंजोरा बाई पर भी लाठियों से हमला किया गया, जिससे उनके हाथ-पैर में चोटें आई हैं। छेदू कुर्रे के सिर, घुटनों व हाथ में गंभीर चोटें हैं और सिर से खून बहने के कारण परिजन उन्हें तुरंत मस्तूरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। घटना के संबंध में पीड़ित अजय कुर्रे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच मल्हार चौकी पुलिस कर रही है। घायल दंपति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद एनटीपीसी सीपत हादसा: एक मजदूर की मौत, एक गंभीर..4 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त, विधायक ने मांगा 50 लाख ... VIDEO:- एनटीपीसी सीपत प्लांट में दर्दनाक हादसा… 3 मजदूरो की मौत की खबर से मचा हड़कंप, कई घायल.. ग्रा... बाइक रोकते ही युवक की गाड़ी छीनकर आरोपी हुए फरार...2 अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज सीपत थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक से लूट.... तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कोटा : सागौन-साल की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई...आरोपी के घर से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त, कोटा:- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया था गाली, टांगी से... अवैध रूप से खनिज परिवहन और उत्खनन का मामला... हाईवा, ट्रेक्टर, माजदा सहित 6 वाहन जब्त पचपेड़ी: अवैध शराब बेचने वाले तस्कर की दबंगई..शराब बेचने से मना करने पर सरपंच से मारपीट और जान से मार...