
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- पुराना बस स्टैंड में हुए इस हादसे में नगर निगम के वाहन के चपेट में आने से मजदूर को गंभीर चोटें आई है। घटना करीब 12:30 बजे की है। इस घटना में टिकरापारा निवासी सुमित दास मसीह का दाहिना पैर हाइवा क्रमांक सीजी 10 एजी 4541 के चक्के के नीचे कुचल गया, इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सुमित दास मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान वो पुराना बस स्टैंड के पास पहुँचा ही था की बगल से जा रही निगम के कचरे की गाड़ी के चालक के कटिंग के दौरान प्रार्थी इसकी चपेट में आ गया।
बहरहाल मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।