बिलासपुर

तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार….1.90 लाख रुपए बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल की डिक्की से ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी महावीर साहू निवासी सुकरी कला, थाना उरगा कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 23 अगस्त को अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एवी 2136 से व्यापार विहार बिलासपुर किराना सामान लेने आया था। प्रार्थी ने आरोपी सुंदरलाल धीवर उम्र 35 वर्ष, निवासी कोसमंदा,

थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा को फोन कर बताया था कि लगभग ढाई लाख रुपए का किराना सामान खरीदना है। आरोपी से पहले से जान पहचान होने के कारण उसने उसे सामान वाहन में लोड कराने बुलाया था। तोरवा के गुरु नानक चौक पर मिलने के बाद प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की से 1000 रुपए निकालकर आरोपी को पुरानी उधारी लौटाई। इसके बाद जब प्रार्थी भीड़ में व्यस्त हो गया, तभी आरोपी ने मौका पाकर डिक्की में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए और वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद जब प्रार्थी ने डिक्की चेक की तो पूरी रकम गायब थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी की तलाश कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी कोतवाली गगन कुमार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके गांव कोसमंदा चांपा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किए गए 2.50 लाख में से उसने पवन बरेठ निवासी सिवनी को 1 लाख रुपए उधार दिए थे, 40 हजार रुपए जुए में हार गया तथा करीब 19 हजार रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी से शेष 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नकद जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध सिद्ध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...