बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- जिले में गुरुवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 738….शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो से हुई पहचान

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले में 12 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिसमे 9 पुरुष और 3 फीमेल शामिल है। इनमें किसी भी मरीज की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नही है। यानि सभी संक्रमित मरीजो के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए है। मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजो में शहरीय क्षेत्र से अधिक तो ग्रामीण क्षेत्र से दो मरीज चिन्हित किए गए है। इन मरीजो में सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक 26 वर्षीय जूनियर डॉक्टर भी संक्रमित पाई गई है। जो पूर्व में सिम्स में संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुई थी। इसके साथ ग्रीन गार्डन में रहने वाले 38 साल के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है उनका शांति नगर में एक निजी क्लीनिक है। जिनका वह संचालन करते थे। वही सैंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा कटाने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग बंदी भी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा माता चौरा में रहने वाली 45 वर्षीय और कोनी निवासी 35 साल की महिला भी संक्रमित मिली है। इधर महमंद में रहने वाले 38 वर्षीय और यदुनंदन नगर तिफरा में रहने वाले 52 साल का व्यक्ति भी कोरोना के गिरफ्त में आए है। तो सरकण्डा निवासी 28 साल का युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही शहरीय क्षेत्र से 46 साल का एक व्यक्ति और 2 साल की मासूम भी संक्रमित पाई गई है। तो ग्रामीण क्षेत्रों से मस्तूरी में रहने वाले 32 वर्षीय और सीपत के 26 साल का ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें कोविड हॉस्पिटलों में एडमिट करने की तैयारी चल चल रही है। वही इसके अलावा जिले में कुल 738 संक्रमित मरीज हो चुके है, वही गुरुवार को 22 मरीज डिस्चार्ज हुए है, जिसके बाद 110 एक्टिव मरीज है जिनका उपचार जारी है। इसके अलावा गुरुवार को मृत कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मौत के कुल मामले 9 हो गए है।

सैंट्रल जेल का कैदी निकला कोरोना संक्रमित,, मौत के 48 घन्टे बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव..

न्यायधानी में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को सैंट्रल जेल के एक और कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसकी उम्र 85 साल बताई जा रही है। वैसे तो उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की मौत 4 अगस्त को हो गई थी। लेकिन उसकी रिपोर्ट दो दिनों के बाद पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार बंदी की तबीयत काफी समय से जेल में खराब चल रही थी। इसी दौरान 29 जुलाई को उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ 6 दिनों तक चले उनके इलाज के बाद भी स्थिति नही सुधरी तो सिम्स के डॉक्टरों ने उसे से अपोलो हॉस्पिटल रैफर किया था। अपोलो में भी बंदी की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। जहाँ इलाज के दौरान उसकी 4 अगस्त को मौत हो गई। बताया जा रहा इलाज के पूर्व एन्टीजेन किट के माध्यम से बंदी की कोरोना टेस्ट की गई थी। जिसमे उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वही आरटीपीसीआर जांच सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उसका दाह संस्कार देर शाम किया गया है। 

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार