
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साकेत अपार्टमेंट में दो अलग-अलग फ्लैटों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दिए है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला फ्लैट नंबर L-201 का है। प्रार्थी देवेंद्र पाल सिंह मक्कड़ ने बताया कि उनके परिचित एहसान अखलाक का मकान कई दिनों से बंद था। रविवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर आलमारी व लॉकर तोड़े गए थे। घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था। जानकारी देने पर एहसान अखलाक ने बताया कि आलमारी में रखे सोना-चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी हो गई है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार करीब 80 हजार रुपये की चोरी हुई है। दूसरी घटना फ्लैट नंबर B-15 में हुई। प्रार्थी संतोष खंडेलवाल ने बताया कि उनका परिवार 27 सितंबर को फ्लैट में ठहरा था। 28 सितंबर की सुबह सभी मंदिर दर्शन के लिए बाहर गए थे। जब दोपहर करीब 1 बजे लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर के अंदर बैग खुले हुए थे। चेक करने पर सोने व रूबी का हार व कान का टप, कुल 25 ग्राम आभूषण गायब मिले। चोरी गए जेवरों की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।
दोनों घटनाओं से अपार्टमेंट निवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित आसपास संदिग्धों की तलाश कर रही है।