
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास राजकिशोर नगर चंदन आवास निवासी एक 14 वर्षीय छात्रा ने अज्ञात कारणों से अरपा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है। मामले में मंगलवार की सुबह छात्रा की लाश को नदी से बरामद कर लिया गया है और सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर चंदन आवास निवासी अरुण कुमार कठौते की 14 वर्षीय बेटी अदिति कठौते जो 9 वी कक्षा में पढ़ाई करती थी बीती रात अचानक ढेड़ बजे के करीब घर से दौड़ते हुए बाहर निकली और छटघाट में पुल के ऊपर से नदी में कूद गई।

छोटी बहन को घर से बाहर निकलता देख बड़ी बहन भी पीछे उसे रोकने दौड़ रही थी, जिसके मौके पर पहुँचने से पहले ही छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी। घटना से देर रात हड़कंप मच गया परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई, देर रात तलाश की कोशिश की गई लेकिन असफल रहे वही आज सुबह 9 बजे छात्रा अदिति का शव बरामद कर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में सरकंडा पुलिस और मोपका चौकी पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के पीछे क्या वजह रही फ़िलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है।