
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र के गनियारी के पास शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम तेंदुआ निवासी भुनेश्वर मरावी 19 वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जिससे लग रहा है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पुलिस का अनुमान है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी होगी। पुलिस के अनुसार भुनेश्वर शुक्रवार दोपहर घर से बिलासपुर के लिए निकला था। उसने अपने दोस्त को बताया था कि वह मरम्मत के लिए दिया गया मोबाइल लेने जा रहा है। इसके लिए उसने दोस्त से कुछ रुपये भी उधार लिए थे। रात में मोबाइल लेने के बाद वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था।

शनिवार सुबह गनियारी के लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। परिजनों को थाने बुलाकर पहचान की औपचारिकता पूरी कराई गई। बाद में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पीएम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह लग रहा है कि भुनेश्वर की मौत किसी वाहन से टक्कर के कारण हुई है। हादसा देर रात का माना जा रहा है।