
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – मोपका पुलिस चौकी को मयखाना बनाकर नशखोरी करने वाले आरक्षको पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कार्यवाही का चाबूक चलाया है। मामले में शुक्रवार को सत्याग्रह कि टीम ने चौकी में पुलिस आरक्षको के द्वारा वर्दी में शराब पीने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेकर आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर बुधवार की रात एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक बुधवार की रात मोपका चौकी पहुंचा। चौकी पूरी तरह खाली थी। युवक अंदर चला गया। अंदर के एक कमरे में दो आरक्षक शराब पी रहे थे।

युवक इसे देखकर वीडियो बनाने लगा। कैमरा देखते ही आरक्षक संतोष राठौर ने अपना आपा खो दिया। आरक्षक ने युवक से हुज्जतबाजी की। इसका विरोध करने पर उसने युवक को मारने की धमकी दे दी थी। इधर मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमें के आला अधिकारियों ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लिया। और तत्काल मोपका पुलिस चौकी में तैनात दोनो ही आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन हाजिर कर दिया है और सभी को समझाइए दी है कि पुलिस कर्मी भविष्य में ऐसे किसी कृत्य को अंजाम देते पाए जाने पर उनके उपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।