
उदय सिंह
बिलासपुर – बिल्हा क्षेत्र के मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पथरखान निवासी अरुण कुमार पाटले 23 वर्ष किसी काम से सिलपहरी जा रहा था। वह हाईवे पर रॉन्ग साइड से बाइक चला रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी, जिसके बाद बिल्हा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भिजवाया। जहाँ शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने आसपास लगे हाईवे के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जुटाया है। इन फुटेज के आधार पर दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।