
रमेश राजपूत

बिलासपुर- जिले में चाकूबाजी के बढ़ते मामलो के बीच अब स्थानीय पुलिस ने चाकू रख कर दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी है इसी कड़ी में तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक नग स्टील का चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड बिलासपुर में करही सरगांव निवासी आरोपी कमल बघेल द्वारा चाकू लेकर दहशतगर्दी फैला रहा है।

जिसपर पुलिस तत्काल मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही सोमवार को अलग अलग हिस्सों में भी इस प्रकार की कार्यवाही बिलासपुर पुलिस ने की है। जिसपर कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।