बिलासपुर

बिलासपुर: ढेंका पेपर मिल के पास पेट्रोल पंप मैनेजर की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट का प्रयास…आरोपियों से मुकाबला कर बचाई रकम,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा क्षेत्र स्थित कनोई पेपर मिल के पास सोमवार रात पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट का प्रयास किया गया। बाइक से घर लौट रहे मैनेजर की आंखों में बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डाल दिया, लेकिन मैनेजर की सूझबूझ और बहादुरी के कारण आरोपीयो की कोशिश नाकाम रही, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप के मैनेजर रोशन साहू 50 वर्ष सोमवार रात करीब 10 बजे दिनभर की बिक्री की राशि लेकर मालिक के घर जा रहे थे। जैसे ही वे कनोई पेपर मिल के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। अचानक हुए हमले से वे हड़बड़ा गए और आंखों में तीव्र जलन के बीच किसी तरह बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया।

इसी दौरान दो युवक उनकी तरफ दौड़ते हुए आए, लेकिन मैनेजर ने हिम्मत नहीं हारी और धुंधली नजर के बीच ही उनसे भिड़ गए। मुख्य मार्ग पर हो रही यह घटना देखकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर आने लगे। लोगों को आता देख बदमाश घबरा गए। इधर मैनेजर भी पूरी ताकत से मुकाबला कर रहे थे। दोनों स्थितियों से डरकर आरोपी अपनी बाइक से तुरंत मौके से फरार हो गए। मैनेजर ने सड़क पर गुजर रहे लोगों की सहायता से बस्ती पहुंचकर घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक को दी। सूत्रों के अनुसार मैनेजर करीब 15 लाख रुपये की नगदी लेकर जा रहे थे। आशंका है कि बदमाश उनकी गतिविधियों पर कई दिनों से नजर रखे हुए थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। फिलहाल तोरवा पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...