
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने 9 निरीक्षकों सहित कई थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किए है, जिसमें प्रमुख रूप से रतनपुर, बिल्हा, चकरभाठा, मस्तूरी, तोरवा, सिरगिट्टी और एसीसीयू के प्रभारियों को बदला गया है, आदेश के अनुसार अजहरुद्दीन को मस्तूरी, नीलेश पांडेय को रतनपुर, अवनीश पासवान को बिल्हा और उमेश साहू को चकरभाठा, अभय सिंह बैस को सिरगिट्टी और किशोर केंवट को तोरवा थाने की कमान सौंपी गई है, वही सकरी थाने से उप निरीक्षक हेमंत आदित्य को एसीसीयू का प्रभारी बनाया गया है। देखिए आदेश…
