पचपेड़ी

पचपेड़ी: खेत में लगाए गए अवैध बिजली करंट से नाबालिग की हुई थी मौत….आरोपी खेत मालिक गिरफ्तार,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना पचपेडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोंधरा में खेत की घेराबंदी में लगाए गए अवैध बिजली करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद खेत मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विद्युत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौरव केंवट पिता विनोद केंवट उम्र 16 वर्ष, निवासी ग्राम जोंधरा, थाना पचपेडी की मृत्यु दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे ग्राम जोंधरा स्थित मुन्नी लाल प्रजापति के खेत में हुई। मृतक खेत के पास गया था, जहां खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना पचपेडी में मर्ग क्रमांक 65/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच की गई। मर्ग जांच के दौरान मर्ग इंटीमेशन, पंचनामा, स्थल निरीक्षण, परिजनों एवं गवाहों के कथन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित चिल्हाटी के कनिष्ठ यंत्री की जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया गया है।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी मुन्नी लाल प्रजापति पिता नान्हु प्रजापति, निवासी ग्राम जोंधरा, ने अपने खेत की घेराबंदी में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लगाकर करंट प्रवाहित किया था। विद्युत विभाग की रिपोर्ट में उक्त कनेक्शन को अवैध बताया गया है। आरोपी यह जानते हुए भी कि इस तरह के करंटयुक्त तार से किसी व्यक्ति या जानवर की मृत्यु हो सकती है, उसने लापरवाहीपूर्वक यह व्यवस्था की, जिससे नाबालिग गौरव केंवट की जान चली गई। पुलिस ने मर्ग जांच पूर्ण होने के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 105 बीएनएस एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,