आलोक
मंगलवार शाम को चली तेज अंधड़ की वजह से लोखंडी रेलवे फाटक के पास एक निर्माणाधीन पुलिया भरभरा कर गिर गई। यहां फोरलेन सड़क का काम चल रहा है। सड़क के बीच में नाले के ऊपर पुलिया बनाया जा रहा था। लापरवाही की वजह से पुलिया के लिए बने मचान के कमजोर होने से तेज आंधी में पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स में चल रहा है ।
घटना के बाद यहां भीड़ लग गई है जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं जो घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं