बिलासपुर

डिपो से शराब लेकर निकली ट्रक के चालक ने की हेराफेरी… लाखों की शराब गायब, चालक पर मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शराब के हेराफेरी मामले में वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। प्रार्थी जयकरन सिंह पिता कमलेश बिहारी सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी सरकारी दफाई छोटा बाजार चिरमिरी ने थाना सिरगिट्टी में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि वह अशोक लिलेन्ड 1615 क्रमांक CG10AQ3547 का मालिक है। दिनांक 09 जून 2025 को उसने अपने वाहन में सिरगिट्टी अंग्रेजी शराब डिपो से कुल 15,12,689 रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब और बियर लोड कर वाहन चालक रामनाथ यादव निवासी अहिरन मोहल्ला, कोटमी, जिला अनुपपुर, म.प्र. को रायगढ़ के केवडाबाड़ी स्थित शराब दुकान भेजा था।लेकिन वाहन चालक रामनाथ यादव ने गंतव्य पर शराब दुकान में वाहन छोड़कर फरार हो गया। 10 जून की शाम 7:30 बजे रायगढ़ के केवडाबाड़ी शराब दुकान के सुपरवाइजर ने प्रार्थी को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। आबकारी विभाग की उपस्थिति में वाहन खाली कराया गया, जहां शराब के कई कीमती ब्रांड की कुल 1,03,950 रुपये मूल्य की शराब और बियर गायब पाई गई। गायब वस्तुओं में Bacardi, Singleton, VAT 69, Black Dog, Old Monk, Antiquity Blue, Breger Cranberry, Kingfisher Strong, Haywards 5000 और Simba Pridi जैसी ब्रांड शामिल थीं। घटना की पुष्टि आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर की गई है। प्रार्थी को आशंका है कि चालक रामनाथ यादव ने रायगढ़ के केवडाबाड़ी क्षेत्र में ही शराब की हेराफेरी की है। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 316(3) BNS के तहत अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...