
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा विकराल रूप लेने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश के 15 जिलों से 173 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 66 , दंतेवाड़ा से 27 , जांजगीर – चांपा से 22 , राजनांदगांव से 13 , बिलासपुर से 09 , दुर्ग से 08 , बीजापुर और जशपुर से 07-07 , सरगुजा से 04 , महासमुंद से 03 , रायगढ़ और सुकमा से 02-02 , कांकेर , कोरिया और धमतरी से 01-01 मरीज शामिल है। आपको बता दे पॉजिटिव मरीजो में सोमवार को सर्वाधिक मरीज रायपुर जिले के है। जहाँ बीते कुछ दिनों में संक्रमित मरीजो की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। इस बीच राहत की बात यह है कि सोमवार को प्रदेश के अलग कोविड हॉस्पिटलों से 169 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। वही नए मरीजों को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5598 तक पहुँच गई है। जिसमे अब भी 1628 एक्टिव मरीज कोरोना की जंग लड़ रहे है।
प्रदेश में संक्रमितों के साथ मृतकों की संख्या में भी हो रहा इजाफा,,48 घन्टे में 4 मरीजो ने तोड़ा दम..

जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे प्रदेश में कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है। संक्रमित मरीजो की बढ़ती संख्या के बाद अब मरीजो के मौत के आकड़े परेशान करने लगे है। क्योकि महज 24 घन्टो में 4 मरीजो की जान जा चुकी है। जिसमे दो महिला और दो पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है रायपुर निवासी 51 वर्षीय संक्रमित महिला ने एम्स आने के पूर्व ही दम तोड़ा दिया था। जिसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह भाठागांव रायपुर निवासी 65 वर्षीय संक्रमित महिला जिसे 16 जुलाई को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल , रायपुर में भर्ती किया गया था बगैर अनुमति अस्पताल से चली गई थी, जिसकी मृत्यु 17 जुलाई की देर रात हो गई। महिला बीपी और डायबिटीज बीमारी से ग्रसित थी। इसके अलावा जिला राजनांदगांव निवासी 32 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव से एम्स , रायपुर में 19 जुलाई को भर्ती किया गया था , जो कि उच्च रक्तचाप से पीड़ित था जिसे ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिसकी मौत 19 जुलाई को हो गई। साथ ही रायपुर निवासी 52 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति जो कि हाईपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित था उसकी इलाज के दौरान 20 जुलाई को मृत्यु हो गई।
हाईकोर्ट के बाद सेंट्रल जेल में कोरोना की धमक,,सैकड़ो संदेहियों का लिया गया सैम्पल…

न्यायधानी में कोरोना की पहुँचगर्दी सभी के लिए परेशानी का सबब बन रही है। शहरीय क्षेत्रों के बाद अब संक्रमण का खतरा हाईकोर्ट के साथ सेंट्रल जेल में मंडराने लगा है। सोमवार को एकबार फिर शहरीय इलाको के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से 8 नए पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि है। जिसमे 6 मेल और दो फीमेल शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के चपेट में 44 वर्षीय हाईकोर्ट का प्यून आया है। जो हाईकोर्ट के पास ही अपने क्वाटर में रहता था। जो पूर्व में अपने कार्यक्षेत्र में किसी पॉजिटिव मरीज के संक्रमण में आया था। जिसके बाद संदेह के आधार पर उसकी सैम्पलिंग 17 जुलाई को की गई थी। इसी तरह सैंट्रल जेल का 40 वर्षीय कैदी जो हत्या का आरोपी है वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नही है। पूर्व में संदेह के आधार कैदी की सैम्पलिंग 17 जुलाई को ली गई थी। इसके अलावा तोरवा के एक ही परिवार से 47 वर्षीय पिता और 23 वर्षीय पुत्र की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके साथ सकरी एकता कॉलोनी के 26 वर्षीय युवक और जरहाभाठा के 55 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए है। वही ग्रामीण क्षेत्र से मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम मुड़पार से 22 वर्ष की युवती और बिल्हा ब्लॉक के ग्राम कड़ार से 42 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है। इन सभी मामलों में किसी भी मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है। यानि सभी संक्रमित मरीजो के संपर्क में आकर संक्रमित हुए है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोर्ट परिसर के पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आने वाले 75 संदेहियों की सैम्पलिंग की है। तो वहॉ एसपी कार्यालय से सोमवार को 23 कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं।