
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में मंगलवार को पुनः वैक्सीनेशन का काम शुरु किया जा सकेगा। क्योंकि जिले को हैल्थ डिपार्टमेंट से वैक्सीन के नए स्टॉक सोमवार देर शाम मिले हैं। जिसे सरकंडा स्थित रिजनल ड्रग वेयर हाउस में रखा गया है। इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल ने बताया कि सोमवार को टीका खत्म होने के कारण युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी थी, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई थी। जिसके बाद उनके निर्देश पर रायपुर से 16000 कोविशील्ड की डोज मंगा ली गई है। जिसके फलस्वरूप मंगलवार से फिर पहलें की तरह 18 प्लस के अधिक उम्र वाले वैक्सीनेशन करा सकते है। जिसका लाभ 18 प्लस के युवा सीजीटीका पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कर आसानी से उठा सकेंगे। लेकिन शासन ने केवल कोविशील्ड की डोज ही उपलब्ध कराई है। ऐसे में को-वैक्सीन का दूसरा टीका युवाओं को नहीं लगाया जा सकता है। इस लिए दूसरे डोज का वैसीनेशन बंद रहेगा। को-वैक्सीन आते ही उसे भी शुरु कर दिया जाएगा।