सत्याग्रह डेस्क
जाको राखे साइयां , मार सके ना कोई। यह बात एक बार फिर साबित हुई ,जब कोयले से भरा एक भारी-भरकम ट्रेलर पुल की ऊंचाई से नीचे गिर गया, लेकिन फिर भी ड्राइवर को खरोच तक नहीं आई। बुधवार तड़के करीब 3 बजे सीपत क्षेत्र में मोहरा तुंगल नाले के ऊपर से गुजर रहा कोयले से भरा ट्रेलर पुल से नीचे गिर पड़ा।
रात करीब 3:00 बजे ट्रेलर के चालक को झपकी आई जिस वजह से यह हादसा हुआ । यह ट्रेलर दीपका से रायपुर जा रहा था, लेकिन इस भीषण हादसे के बावजूद चालक को केवल मामूली खरोच ही आई और उसकी जान बच गई। सुबह लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को देखा और यहां लोगों की भीड़ लग गई।