बिलासपुर

VIDEO बिलासपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा में लगी भीषण आग…यूनिवर्सिटी परिसर में बड़ा हादसा,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल यूनिवर्सिटी परिसर में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के दौरान गिट्टी खाली करते समय एक हाईवा अचानक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। हाईवा का नंबर CG 10 BJ 4727 है, जो निर्माण स्थल पर सामग्री उतार रहा था। मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी खाली करने के दौरान हाईवा का डंपर ऊपर उठते ही पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन (11 KV) के संपर्क में आ गया। संपर्क होते ही तेज चिंगारी के साथ वाहन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और हाईवा धू-धू कर जलने लगा। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के समय हाईवा चालक की सूझबूझ और सतर्कता से एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया।

चालक ने स्थिति भांपते ही तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि चालक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद निर्माण स्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना, बिलासपुर घुमाने के बहाने महिला से दुष्कर्म, परिचित युवक ने बनाया शिकार, विरोध करने पर दी जान से मारन... बिलासपुर: शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदेश की अवहेलना का मामला... प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल? मस्तूरी: सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार... रतनपुर पुलिस ने पशु तस्कर को रायपुर से किया गिरफ्तार...17 मवेशी ट्रक में मिले थे मृत, आरोपी वाहन छोड़... उड़ीसा से गांजा लाकर चला रहे थे अवैध कारोबार...13 किलो गांजा समेत 8.41 लाख की संपत्ति जप्त, 1 महिला स... VIDEO बिलासपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा में लगी भीषण आग…यूनिवर्सिटी परिसर में बड़ा हाद...