
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा पुलिस को सूचना मिली की देवरीखुर्द सतबहिनिया मंदिर के पास ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना मिली। जिसपर एसीसीयू और तोरवा पुलिस की सयुक्त टीम ने देवरीखुर्द में रहने वाला आरोपी कन्हैया लाल पंजवानी के यहां दबिश दी। जहा आरोपी देवरीखुर्द में ही पंजाब विरुद्ध राजस्थान आईपीएल मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन जुआ खिला रहा था। जिसे पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। वही आरोपी के कब्जे से 01 नग वीवो मोबाईल और नगदी रकम 3000 रूपये जप्त किया गया है। वही आरोपी के विरूद्ध 7 छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू एससीयू प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव , सउनि भरतलाल राठौर (तोरवा ) प्रआर. देवमुन पुहुप, आरक्षक निखिल यादव, सरफराज खान की अहम भूमिका रही।