डेस्क
अभी मानसून ठीक से सक्रिय भी नहीं हुआ है और गाज गिरने से 2 लोगों की जान चली गई । गुरुवार शाम को बिलासपुर में बारिश भले ही खंड वर्षा के रूप में कहीं कहीं हुई हो लेकिन काफी देर तक बिजली जरूर चमकती रही ।
शाम के वक्त सीपत राख निवासी धर्मेंद्र सूर्यवंशी और रलिया निवासी शैलेश लहरें के साथ कुछ और लोग घर लौट रहे थे कि तभी बारिश हो जाने की वजह से सभी पेड़ के नीचे खड़े हो गए इसी दौरान उनके ऊपर बिजली गिर पड़ी जिसमें धर्मेंद्र सूर्यवंशी और शैलेश लहरें की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।