बिलासपुरराजनीति

डॉ रमन ने कहा, 4 साल संघर्ष कर फिर करेंगे सत्ता में वापसी

सभी गली मोहल्लों, बाजार एवं वार्डो में भाजपा की सदस्यता के माध्यम से सभी वर्गो एवं समुदायों को जोड़ना है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि सदस्यता सर्वस्वर्शी, सर्वव्यापी हो।
उक्त आव्हान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने गुजराती समाज भवन टिकरापारा में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन से यह अभियान आरंभ हो कर 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़े राजनैतिक दल है बावजूद इसके हमें अभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गो एवं समुदायों व युवा वर्ग से व्यापक सम्पर्क कर पार्टी की सदस्यता से जोड़ना है।
डॉ.रमन सिंह ने कहा कि

सदस्यता के स्परूप में कुछ आवश्यक बदलाव की जरूरत है। देखने में आया है कि जिन बूथों में देढ़ सौ सदस्य बनाये गये है वहीं कई बूथों में सदस्यों की संख्या दो चार ही है। उन्होंने कहा कि अब सदस्यता औपचारिक न हो कर सदस्य को पार्टी नहीं भाजपा परिवार में शामिल करने का अहसास हो। उन्होंने कहा कि आप सभी गली मोहल्लों वार्डो में जाए परिवारों से मिले बैठे विचार विमर्श करते हुए सदस्यता के माध्यम से भाजपा परिवार से जोड़े। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से अब उड़ीसा, केरल तथा बंगाल में भी पार्टी का जनाधार बढ़ा कर तीनों प्रदेशों में भी भाजपा की सरकार बने इस लक्ष्य को प्राप्त करना है।

उन्होंने 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद विधानसभा चुनाव में 78 विधानसभाओं में हार का सामना करना पड़ा किन्तु लोकसभा चुनाव में 66 विधानसभाओं में पार्टी को बढ़त मिली। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए चार साल संघर्ष के रास्ते पर चल कर धरना आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से पुनः पार्टी को शीर्ष पर ले जाना है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर हम आगे बढ़ेंगे और फिर से सरकार बनेगी।
उन्होंने पांचों जिलों बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ के जिलाध्यक्षों से अलग-अलग सदस्यता अभियान की अभी तक की प्रगति के बारे में पूछा और कहा कि 6 जुलाई से जिले में सदस्यता का शुभारंभ होगा और 8 जुलाई को जिले के समस्त मंडलों में सदस्यता अभियान की शुरूवात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में होगा।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने सदस्यता अभियान पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जो कार्यकर्ता 50 सदस्य बनायेंगे वहीं सक्रिय सदस्यता के पात्र होंगें एक मोबाईल नम्बर से चार सदस्य बनायें जा सकेंगे और पूरी जानकारी लिखित में रखकर कर कार्यालय में भी दी जा सकेगी।
बैठक की शुरूवात भारत माता, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं.दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। बैठक का संचालन बेलतरा विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह ने किया। बैठक में डॉ.रमन सिंह के साथ ही पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक नारायण चंदेल, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, सौरभ सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, बंशीलाल महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, कोमलगिरी गोस्वामी, अशोक चॉवलानी, मेघाराम साहू, जवाहर नायक भी मंच पर उपस्थित थे। संभागीय बैठक में सर्वश्री तोखन साहू, लखन देवांगन, तोखन साहू, अम्बेश जांगड़े, केराबाई मनहर, घनश्याम कौशिक, रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि, श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, अमर सुल्तानिया, गुरूपाल सिंह भल्ला, संजय भावनानी, बेनी गुप्ता, किशोर राय, अशोक विधानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...