रायगढ़

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्ज्वला बघेल ने स्विच ऑन कर किया ऊर्जीकृत…160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पाॅवर

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश में बढ़ती हुई विद्युत मांग की सतत् आपूर्ति बनाये रखने अनेक कारगर कदम उठाये गये हैं। इस हेतु अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों में अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना के साथ ही लाईनों का सुदृढ़ीकरण तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में गुुरूवार को रायगढ़ के गेरवानी में स्थापित 220/132के.व्ही. अतिउच्चदाब उपकेन्द्र में 160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्ज्वला बघेल ने स्विच ऑन कर इसे ऊर्जीकृत किया।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। आपको बता दें इस उपकेंद्र की क्षमता पहले 286 एमवीए थी। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से क्षमता बढ़कर 446एमवीए हो गई है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां लोड अधिक था, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिये यह अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस कार्य में लगभग 9.29 करोड़ रूपये का व्यय हुआ है।

इससे रायगढ़ जिला के डेढ़ सौ गाॅवों सहित उद्योगों को समुचित वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक कैलाश नारनवरे, संदीप गुप्ता, मुख्य अभियंता केएस. रामाकृष्णा, अधीक्षण अभियंता सी.एम. वाजपेयी, आर.के. अग्रवाल, एम. तनेजा, व्ही.पी. पटेल, कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा, जी.आर. जायसवाल, ए.के. अग्रवाल, जयप्रकाश सिदार, एस.के. साहू, सहायक अभियंता वैभव उराव, दीपक मार्कण्डेय, एवं कनिष्ठ अभियंता मोहन कुमार देवांगन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,