
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ बिलासपुर पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर सट्टे के चैनलों को ध्वस्त कर रही है। आईपीएल शुरु होते ही सट्टा गिरोह एक बार फिर एक्टिव हो गया है। जिसको लेकर चकरभाठा और ए.सी.सी.यू. की सयुक्त टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से दो लैपटॉप और 9 मोबाइल बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाटा पुलिस को सूचना मिली कि रायल एलिगेंस कालोनी परसदा के मकान मे आईपीएल क्रिकेट मे गुजरात एवं मुंबई के बीच सट्टा खिला रहे हैं। चकरभाठा और ए.सी.सी.यू. की सयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी जहां देखा कि करगीरोड कोटा निवासी सुहैल कुरैसी, संदीप वैष्णव,भाटापारा निवासी देव केशरवानी और राहुल सिंह 26 मई को चल रहे गुजरात एवं मुंबई आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे। जिन्होंने वाईफाई राउटर लगाकर बड़े पैमाने पर सट्टा खिला रहे थे जिनके कब्जे से पुलिस ने दो लैपटॉप और 9 मोबाइल सहित 3750 रुपए बरामद किया है। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।