बिलासपुर

निजात अभियान:- 2 लाख के हुक्का पॉट सहित तंबाकू उत्पाद, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त, तारबाहर पुलिस ने की छापेमारी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में सिलसिलेवार वार नशे के विरुद्ध हो रहे कार्यवाही के बीच तारबाहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा तारबाहर पुलिस ने शहर के पॉश इलाके में चल रहे हुक्के के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की है। दरअसल निजात अभियान के तहत पुलिस नशे के खिलाफ सतत निगरानी कर रही थी।

तभी तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि व्यापार विहार स्थित गोवर्धन पान दुकान में हुक्का का समान विक्रय किया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहाँ दुकान संचालक तोरवा निवासी सुनील कृपलानी के कब्जे से उसके दूकान में 260 टोबैको स्मोकिंग फ्लेवर,15 हुक्का सेट,130 हुक्का पॉट,40 चिलम,सिल्वर पेपर, चिमटी, हुक्का पाइप बरामद किया।

जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। उक्त मामले में सभी सामानों को जब्त कर तारबाहर पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

error: Content is protected !!