
रमेश राजपूत
बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर सिरगिट्टी थाने में पदस्थ आरक्षक 1187 बबलू बंजारे को सस्पेंड कर दिया है। ग़ौरतलब है कि मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोषी आरक्षक पर की गई कार्रवाई मवेशी तस्करी के मामले से जुड़ी हुई है,
जिसकी वजह से ही उसे सस्पेंड किया गया है। हालांकि जिले के एसपी ने पहले ही पुलिसकर्मियों के आचरण में दोष मिलने पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए थे, जिसके अनुरूप ही लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा रही है।