
दुर्गेश मरावी
हरदीबाजार -: ग्राम बोईदा गुड़ी चौक में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई । भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा को रथ में सवार कर पंडित संतोष तिवारी द्वारा पूजा अर्चना कर बस्ती के सभी गालियों में भ्रमण कराया गया । रथ के आगे चलने वाले भक्तों ने रस्सी खींचकर रथ को आगे बढ़ाया ।
जगह – जगह महिलाओं ने जगन्नाथ भगवान की आरती उतारी । बस्ती भ्रमण के पश्चात गुड़ी चौक में पहुंचकर रथ यात्रा समाप्त हुई यहां पुनः भगवान की आरती के बाद उन्हें शह आसन पर बैठाया गया । भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा के जयकारे से वातावरण गूंज उठा ।
सभी को प्रसाद वितरित किया गया । रथयात्रा में शामिल होने आसपास के गांवों के लोग भी पहुंचे । रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु उत्साह से भजन – कीर्तन करते रहे ।