
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बीते 24 जुलाई को थाना कोनी के ग्राम पौंसरा में हुई मारपीट की घटना के आरोपी चैनसिंह ठाकुर निवासी आवासपारा पौंसरा की दिनांक 03-08-2022 को गिरफ्तारी के दौरान सउनि गुलाब पटेल द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी प्रकाश में आई थी ।
इस प्रकार कर्तब्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आदेशानुसार सउनि गुलाब पटेल को तत्काल प्रभाव से थाना कोनी से रक्षित केन्द्र बिलासपुर लाइन अटेच किया गया है। सउनि गुलाब पटेल थाना कोनी के द्वारा लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर जांच नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को आदेशित किया गया है।