मस्तूरी

मस्तूरी :- पुरानी रंजिश में 6 माह के मासूम पर फरसे से जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…एक आरोपी फरार, पुलिस ने हथियार भी किया जब्त

उदय सिंह

मस्तूरी– थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में राठौर परिवार के घर घुसकर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही घटना में प्रयुक्त फरसे को भी जब्त कर लिया गया है। ग़ौरतलब है कि प्रार्थिया वर्षा रानी राठौर पति रवि राठौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम भदौरा द्वारा 26.06.224 को थाना उपस्थित आकर रिपेार्ट दर्ज कराई कि इसके पिता केजऊ राम राठौर एवं उनके परिवार के अन्य लोग जो भूरी बाई की हत्या के जूर्म मे जेल में बंद है।

उस समय सेे परिवार के लोग आरोपियों के भय से बाहर जिला कोरबा में किराये के मकान ले रहकर गुजारा कर रहे थे। खेती करने का दिन होने से वापस गांव लौटने पर भूरी बाई के रिश्तेदार अमन रात्रे , बाबू लाल सुमन,

पार्वती सुमन एवं रवि शंकर सुमन द्वारा एक राय होकर प्रार्थी पक्ष में भय पैदा कर इनके जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आरोपियों द्वारा इनके घर में घुस कर धारदार फरसा से 06 माह के अबोध बालक पर प्राणघातक हमला कर सिर मे वार कर गंभीर चोट पहुचाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था । जिसके पालन में संयुक्त टीम द्वारा घटना मे शामिल आरोपी अमन रात्रे, बाबू लाल सुमन और पार्वती सुमन सभी निवासी भदौरा थाना मस्तूरी को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी अमन रात्रे से एक लोहे का धारदार फरसा को जप्त करने में कामयाबी मिली है

तथा घटना का एक अन्य आरोपी रवि शंकर घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है गिरफ्तार आरोपियो का न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...475 ट्रैक्टर रेत जब्त, मोबाईल चोरी कर साथी ही ने फोन पे से निकाले पैसे....पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लोहर्सी की प्रिंसी यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में किया कमाल... 91.5% अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव शराब भट्ठी में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जल्दी शराब नही देने पर उपजा था विवा... पत्नी के गले मे धारदार हथियार से वार...गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा उपचार, पचपेड़ी:- पुलिस ने स्थायी वारंटीयो पर की कार्रवाई....पति, पत्नी और बेटे को किया गया गिरफ्तार, सांप काटने की झूठी कहानी बनाकर मुआवजा हासिल करने की कोशिश... पुलिस ने किया षड्यंत्र का पर्दाफाश, घरेलू विवाद में महिला की हत्या:- लोहे की पाइप से सिर पर वार कर पति ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार बोर्ड परीक्षा परिणाम:- 10वीं की प्रावीण्य सूची में उत्कर्ष ने 9वां और राधिका ने 10वां स्थान किया हास... राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की विभागीय समीक्षा...जमीन घोटाला, सर्पदंश मामलो की जांच के दिये निर्दे...