छत्तीसगढ़मुंगेली

पुलिस मुख्यालय में खिलाड़ियों का सम्मान, सम्मानित होने वालों में मुंगेली के वॉलीबॉल खिलाड़ी आशीष अरोड़ा भी शामिल

आशीष अरोरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त करने वाले प्रथम खिलाड़ी है

आकाश दत्त मिश्रा

राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि DGP डी एम अवस्थी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित कर उनसे विशेष चर्चा भी की। सम्मान समारोह में DGP डी एम अवस्थी ने छत्तीसगढ़ प्रथम गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त आशीष अरोरा का सम्मान किया ,और खेल जगत उनके योगदान की सराहना भी की,आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आशीष अरोरा अंतराष्ट्रीय बालीबाल खेल के उचे कद के शानदार खिलाड़ी रहे है उन्होंने 30 देशों मे भारत की टीम से बतौर कप्तान प्रतिनिधित्व किया है, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2001 में गुण्डाधुर सम्मान से नवाजा गया था ,खेल और युवा कल्याण द्वारा स्थापित यह सम्मान किसी सर्वोत्कृस्ट खिलाडी कोअंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियागिताओं में पदक प्राप्त कर खेल जगत में प्रदेश को गौरवान्वित करने और खेल में दृढ़ इच्छाशक्ति तथा लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर रहने के लिये ‘गुण्डाधूर सम्मान’ से विभूषित
किया जाता है आशीष अरोरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त करने वाले प्रथम खिलाड़ी है।वर्तमान समय मे आशीष अरोरा छत्तीसगढ़ पुलिस में मुंगेली जिले में अपनी सेवा दे रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...475 ट्रैक्टर रेत जब्त, मोबाईल चोरी कर साथी ही ने फोन पे से निकाले पैसे....पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लोहर्सी की प्रिंसी यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में किया कमाल... 91.5% अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव शराब भट्ठी में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जल्दी शराब नही देने पर उपजा था विवा... पत्नी के गले मे धारदार हथियार से वार...गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा उपचार, पचपेड़ी:- पुलिस ने स्थायी वारंटीयो पर की कार्रवाई....पति, पत्नी और बेटे को किया गया गिरफ्तार, सांप काटने की झूठी कहानी बनाकर मुआवजा हासिल करने की कोशिश... पुलिस ने किया षड्यंत्र का पर्दाफाश, घरेलू विवाद में महिला की हत्या:- लोहे की पाइप से सिर पर वार कर पति ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार बोर्ड परीक्षा परिणाम:- 10वीं की प्रावीण्य सूची में उत्कर्ष ने 9वां और राधिका ने 10वां स्थान किया हास... राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की विभागीय समीक्षा...जमीन घोटाला, सर्पदंश मामलो की जांच के दिये निर्दे...