
आशीष अरोरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त करने वाले प्रथम खिलाड़ी है
आकाश दत्त मिश्रा
राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि DGP डी एम अवस्थी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित कर उनसे विशेष चर्चा भी की। सम्मान समारोह में DGP डी एम अवस्थी ने छत्तीसगढ़ प्रथम गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त आशीष अरोरा का सम्मान किया ,और खेल जगत उनके योगदान की सराहना भी की,आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आशीष अरोरा अंतराष्ट्रीय बालीबाल खेल के उचे कद के शानदार खिलाड़ी रहे है उन्होंने 30 देशों मे भारत की टीम से बतौर कप्तान प्रतिनिधित्व किया है, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2001 में गुण्डाधुर सम्मान से नवाजा गया था ,खेल और युवा कल्याण द्वारा स्थापित यह सम्मान किसी सर्वोत्कृस्ट खिलाडी कोअंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियागिताओं में पदक प्राप्त कर खेल जगत में प्रदेश को गौरवान्वित करने और खेल में दृढ़ इच्छाशक्ति तथा लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर रहने के लिये ‘गुण्डाधूर सम्मान’ से विभूषित
किया जाता है आशीष अरोरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त करने वाले प्रथम खिलाड़ी है।वर्तमान समय मे आशीष अरोरा छत्तीसगढ़ पुलिस में मुंगेली जिले में अपनी सेवा दे रहे है।