
8 महीनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस, अब पहुँचा सलाखों के पीछे
रमेश राजपूत
कोटा – मारपीट कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही पिछले 8 महीनों से फरार था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में बंधवापारा कोटा निवासी भीमू साहू ने 24/8/22 को अपने साथ हुई मारपीट कर जान से मारने के प्रयास करनी की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर कोटा पुलिस ने रानीसागर मौहरखार कोटा निवासी विनोद पात्रे,लव कुमार, आशीष पात्रे को मामले में गिरफ्तार कर लिया था। वही मामले मे आरोपी भूपेंद्र बंजारे पिता साधेलाल उम्र 22 साल रानीसागर कोटा जो 8 माह से फरार था। जिसे शनिवार को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पतासाजी एवं कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, प्रआर. नीलाकर सेठ, आरक्षक भोप साहू, संजय कश्यप, जलेश्वर साहू का विशेष योगदान है।