रायपुर

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में बारिश के साथ ही हो सकती है ओलावृष्टि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बना है चक्रवात

रमेश राजपूत

रायपुर- छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग नें जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है, जिसमे अगले 24 घंटे के भीतर मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। स्काईमेट की वेबसाइट के मुताबिक छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में बारिश अलर्ट जारी किया गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी अफगानिस्तान पर है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और इससे सटे भागों पर दिखाई दे रहा है। पूर्वोत्तर में मेघालय के ऊपर एक सर्कुलेशन है और इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ तक बनी है।

दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए एक ट्रफ तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों तक बनी है।
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में गरज के साथ भारी बारिश की गतिविधियाँ हुईं।पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली। उत्तरी तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के उत्तरी जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर भारी वर्षा हुई। हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छिटपुट बौछारें देखने को मिलीं।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...475 ट्रैक्टर रेत जब्त, मोबाईल चोरी कर साथी ही ने फोन पे से निकाले पैसे....पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लोहर्सी की प्रिंसी यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में किया कमाल... 91.5% अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव शराब भट्ठी में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जल्दी शराब नही देने पर उपजा था विवा... पत्नी के गले मे धारदार हथियार से वार...गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा उपचार, पचपेड़ी:- पुलिस ने स्थायी वारंटीयो पर की कार्रवाई....पति, पत्नी और बेटे को किया गया गिरफ्तार, सांप काटने की झूठी कहानी बनाकर मुआवजा हासिल करने की कोशिश... पुलिस ने किया षड्यंत्र का पर्दाफाश, घरेलू विवाद में महिला की हत्या:- लोहे की पाइप से सिर पर वार कर पति ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार बोर्ड परीक्षा परिणाम:- 10वीं की प्रावीण्य सूची में उत्कर्ष ने 9वां और राधिका ने 10वां स्थान किया हास... राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की विभागीय समीक्षा...जमीन घोटाला, सर्पदंश मामलो की जांच के दिये निर्दे...