
रमेश राजपूत

रायपुर– सोमवार को कुल नए 67 मरीजों के मिलने के बाद फिर 38 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, वही मंगलवार को फिर 14 नए मरीज मिले है, जिनके मिलने के बाद 24 घंटे में कुल 119 नए पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके है। 38 नए मरीजों में 10 सरगुजा, 9 मुंगेली, 6 रायगढ़, 5 जांजगीर, 4 बिलासपुर, 2 सूरजपुर, 1 जशपुर से है, इसके अलावा दुर्ग की एक 24 वर्षीय महिला जो टीबी से ग्रसित थी जिसे 2 जून को एडमिट किया गया था वह भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी जिसकी उपचार के दौरान एम्स में शाम को मौत हो गई है। जिसके बाद मंगलवार शाम तक केवल 14 पॉजिटिव मरीज की ही पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है जिसके बाद अब नए मरीजों के मिलने के साथ ही 859 एक्टिव मरीज प्रदेश में है। वही 347 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है, इसके अलावा 5 की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 1211 हो गई है।