
डेस्क

बिलासपुर- सकरी थाना क्षेत्र में तखतपुर मुख्यमार्ग पर बिलासपुर की ओर से जा रहे बाइक सवार तीन युवक काठाकोनी के पास सामने से आ रही मेटाडोर से जा भिड़े, जिसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक घायल हो गए, सकरी थाना प्रभारी के अनुसार तीनो युवकों को तत्काल 108 की मदद से उपचार के लिए सिम्स भिजवाया गया है,

जिसमे एक युवक की हालत गंभीर है, वही दुर्घटना कारित मेटाडोर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामला सकरी थाना अंतर्गत बिनोरी मोड़ के पास की है मुंगेली की तरफ से केकड़ार निवासी अतुल नाग पिता हेमनाथ अपने दो दोस्तों के साथ बिलासपुर की ओर आ रहा था वो बिनौरी मोड़ के पास पहुचा था कि तभी बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार मेटाडोर क्रमांक सी. जी.10 डब्लू 1028 ने सामने से ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार तीनो युवक घायल हो गए

वही अतुल नाग की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। राहगीर ने घटना की सूचना डायल 112 को दी जिस पर सकरी डायल 112 ने घटना स्थल पर पहुचकर घायलो को 108 के माध्यम से सिम्स रवाना किया।
