
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में घूम घूम कर बाइक चोरी कर बेचने वाले आरोपी को ए. सी. सी.यु. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी के कब्जे से चार चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई है। दरअसल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की मामले की जांच ए. सी. सी.यु. की टीम कर रही थी। इसी बीच उन्हे मुखबिर से सूचना मिलेगी कि घुरू निवासी पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर चोरी की एक मोटर सायकल को बेचने के फिराक में बृहस्पति बाजार के पास घुम रहा था, जिसे घेराबंदी कर एसी. सी. यु. टीम द्वारा पकडा गया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने एवं कडाई बरतने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया गया साथ ही शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कूल चार मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कंपनी गार्डन के पास से चोरी हुए मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक CG28-H-5352,बृहस्पति बाजार प्रार्थी के घर से चोरी हुए होण्डा सी.बी. युनिकार्न 150 सीसी क्रमांक CG10 – AQ – 1110,जबडापारा प्रार्थी के घर के बाहर से चोरी हुए
हीरो मेस्टो क्रमांक CG10-V-7916 ,,रतनपुर से चोरी हुए बजाज प्लसर 150 सीसी क्रमांक CG10AK-6886 को बरामद कर लिया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख बताई जा रही है। वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।