राष्ट्रीय

जल्द ही आम आदमी सिर्फ 50 रुपए में देख सकेगा हवाई जहाज को भीतर से

डेस्क

आमजन अभी तक हवाई जहाज आसमान में उड़ते हुए ही देखता है। अब हिसार में एक ऐसा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है,जिसमें एक निर्धारित राशि खर्च कर एयरपोर्ट पर खड़े जहाज भी देखे जा सकेंगे। वह भी बिना पैसेंजर बने। आमजन को जहाज देखने के लिए एयरपोर्ट की सिक्योरिटी चेकिंग सिस्टम से ही गुजरना होगा।इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई जहाज उडऩे में अभी समय है, लेकिन एयरपोर्ट पर पैसेंजर की सिक्योरिटी चेकिंग की व्यवस्थाएं है। जिसमें एंट्री से लेकर सिक्योरिटी चेकिंग की विभिन्न प्वाइंट से गुजरकर हवाई जहाज तक पहुंचाने की व्यवस्था की हुई है।

सिक्योरिटी चेकिंग की इस व्यवस्था को भविष्य में आमजन बिना पैसेंजर बने देख सकता है। ऐसी संभावनाएं बन गई है। हालांकि अभी तक विधायक के इस प्रपोजल पर सीएम की हरी झंडी का इंतजार है। प्रपोजल को हरी झंडी मिलते ही शहर के आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो हवाई जहाज का महंगा सफर नहीं कर सकते वे एयरपोर्ट तो देख पाएंगे।एयरपोर्ट के गेट से ही सिक्योरिटी सिस्टम की शुरुआत हो जाती है। सिक्योरिटी प्वाइंट से पूछताछ शुरू होती है। इसके बाद कैसे आप अंदर जाकर काउंटर तक पहुंचते है। आपकी चेकिंग कैसे होती है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा ²ष्टि से लगाई गई नई टेक्नोलॉजी की एक्सरे मशीन देख पाएंगे। उन मशीनों में कैसे आपके लगेज चेक होता है। एयरपोर्ट का टर्मिनल कैसा है।

हवाई जहाज तक पहुंचने में सिक्योरिटी जांच कैसे होती है। इन सब व्यवस्थाओं को आमजन मात्र 50 रुपये में देख सकेगा। ताकि उसकी एयरपोर्ट को देखने की जिज्ञासा शांत हो सके। इसके अलावा इससे एयरपोर्ट प्रशासन को आर्थिक लाभ भी होगा।पहले एयरपोर्ट भवन देखने के लिए टिकट खरीदनी होगी। उसके बाद मुख्य भवन में एंट्री करते है। सेना के जवान चेकिंग के बाद अंदर जाने देते है। अंदर कई काउंटर बने है वे देख सकते है। कैसे टिकट चेक होती है और आपकी आइडी देखी जाती है इस व्यवस्था से रूबरू हो सकेंगे। इसके बाद पैसेंजर को बोर्डिंग पास दिया जाता है। इसके बाद सिक्योरिटी आपकी चेकिंग करती है। साथ ही आपके सामान को भी चेक किया जाता है। सिक्योरिटी व्यवस्था से गुजरने का प्रोसेस पूरा होने का मतलब है कि आप फ्लाइट पर सफर के लिए तैयार है। इसके बाद फ्लाइट में सफर के लिए टर्मिनल गेट खोला जाता है। एयरपोर्ट भवन के अंदर सिक्योरिटी चेक का अंतिम प्वाइंट तक की व्यवस्था आप देख सकेंगे।आमजन 50 रुपये में एयरपोर्ट भवन से खड़ी जहाज देख सकेगा। पैसेंजेर की तरह ही सिक्योरिटी चेकिंग को देख व महसूस कर सकेगा। एयरपोर्ट देख सके इसके लिए सीएम से बातचीत की है। मेरे इस प्रपोजल पर सीएम ने विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...