
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। जिससे अब मंदिर भी अछूते नहीं रह गए है। एक ऐसा ही मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत साई नगर उसलापुर का सामने आया है। जहां अज्ञात चोरों ने मन्दिर का ताला तोड़कर दान पेटी पर अपना हाथ साफ कर दिया।

जिसकी शिकायत मंदिर के सामने रहने वालें सोहन वैष्णव ने सकरी थाने में दर्ज कराई है। जहा जानकारी देते हुए बताया कि सांई नगर उसलापुर स्थित भोले नाथ एवं राधा कृष्ण मन्दिर है। जिसके देखरेख की जिम्मेदारी सोहन वैष्णव द्वारा की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मगंलवार की रात मन्दिर बंद करके वह सोनें चले गए।

जब सुबह उठकर देखा तो मंदिर के गेट में लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर में रखा दानपेटी टूटा हुआ था। जिसमें रखे पैसे को अज्ञात चोरों ने चोरी कर मौके से फरार हो गए। इधर प्रार्थी की शिकायत के बाद सकरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथियार से लैस चोर पहुंचा मंदिर देखिए फिर क्या हुआ वीडियो…