
भुवनेश्वर बंजारे
मुंगेली- जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कंतेली शासकीय शराब दुकान से देर रात दुकान मैनेजर अविनाश तिवारी और परेश ठाकुर 12 बोतल शराब निकालकर स्कूटी में लेकर जा रहे थे, जिन्हें अवैध शराब बिक्री की आशंका पर ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया है, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि दोनों देर रात शराब दुकान पहुँचे थे और दुकान से शराब निकालकर ले जा रहे थे, पुलिस ने दोनों को पकड़कर मामले में पूछताछ की तो पता चला कि शराब दुकान में बिक्री की रकम 1 लाख 72 हजार रुपए थे जिसे निकालकर बैंक में जमा करना था,
जिसे ही लेने दोनों दुकान पहुँचे थे, इसी दौरान दोनों ने शराब निकालने की सोची और 12 बोतल शराब निकाल कर ले जा रहे थे, मामले में पुलिस ने नगद रकम को आबकारी विभाग को सौप दिया है वही दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।