बिलासपुर

इंजीनियर पर महिला से 9.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप.. तोरवा थाने में मामला दर्ज

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र की निवासी 62 वर्षीय के. पद्मावती ने एक निजी इंजीनियर पर 9 लाख 26 हजार 450 रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी पद्मावती ने बताया कि उन्होंने चुचुहियापारा स्थित अपनी जमीन बेचकर मकान निर्माण के लिए केपिटल गेन खाते में एसबीआई जगमल चौक शाखा में 34 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की थी। मकान निर्माण हेतु कासिमपारा स्थित जमीन पर भवन निर्माण की योजना बनाकर उन्होंने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी इंजीनियर हितेन्द्र सोनी को सौंपी। हितेन्द्र ने एस्टिमेट तैयार कर बैंक से राशि जारी कराने की प्रक्रिया में सहयोग किया। पहले चरण में 25 फरवरी 2025 को 5 लाख रुपये बैंकर्स चेक के माध्यम से हितेन्द्र को दिए गए, जिसमें से उसने 50 हजार रुपये अपनी फीस के रूप में नकद ले लिए। इसके बाद 10 मार्च को 8.65 लाख रुपये और 24 अप्रैल को 9.26 लाख रुपये उसके खाते में स्थानांतरित किए गए। प्रार्थी का आरोप है कि अंतिम किस्त की राशि मिलने के बाद जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो हितेन्द्र ने पहले गलत नाम से चेक जारी किया और फिर उसे फाड़ दिया। महिला के अनुसार, आरोपी ने रकम देने से मना करते हुए 2.5 लाख रुपये काटने की बात कही और धमकी दी कि यदि ज्यादा सवाल-जवाब किया तो जान से मारने जैसी हरकत कर सकता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तोरवा थाना पुलिस ने आरोपी हितेन्द्र सोनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2)-BNS के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी ने दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित