कोटा

गुपचुप तरीके से दी जा रही थी एनओसी,खोला जाता एक और कोलवाशरी……. जनता के साथ जनता कांग्रेस आए विरोध में

कोटा रमेश भट्ट,

कोटा – देश के राजधानी दिल्ली की जनता इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही दूसरी ओर वहीं कोटा नगर पंचायत अंतर्गत खुली एक कोलवाशरी के द्वारा वातावरण को प्रदूषित किये जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक नई कोलवाशरी को गुपचुप तरीके से एनओसी देने का मामला सामने आने से कोटा की राजनीति गरमा गई है। कोटा के जनप्रतिनिधियों लोगों की माने तो नगर पंचायत कोटा को ना तो शहर के पर्यावरण से मतलब है ना ही यहां के नागरिकों के स्वस्थ जीवन से, इसका ताजा उदाहरण है नगर के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में फिर से नगर पंचायत ने अंदर ही अंदर एक और कोलवाशरी को एनओसी जारी करने की फिराक में थी लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला सभी ने नगरपंचायत का घेराव कर दिया और एनओसी पर हस्ताक्षर होते होते रह गया। विभागीय सूत्रों की माने तो नगर पचांयत ने कोल वाशरी को एनओसी बेचने के लिए लाखों में सौदा किया हेै। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय में सीएमओ सागर राज एनओसी का लेटर टाईप करवा रही थी उसी दौरान नगर के कुछ लोगों को इसका पता चल गया फिर क्या था सभी धीरे धीरे नगर पंचायत पहुंचने लगे। लोगों की बढ़ती भीड़ और हो हल्ला सुनकर सीएमओ तुरंत वहां से चलते बनी।

नगर पंचायत के द्वारा एनओसी अनुमोदन करने के लिए रजिस्टर भेजा गया था जिसके साथ दस हजार रूपए भी भेजे गए थे। लगभग आठ से दस पार्षदों ने रजिस्टर पर दस्तखत किए हैं। विवाद को बढ़ता देख नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ दोनों कार्यालय से चलते बने। साथ ही नगर के कई नेता नगर पंचायत पहुंचने लगे और हो हल्ला होने लगा। लोगों के दबाव मे एनओसी पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया है लेकिन आने वाले समय मे ना हो ये भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि ऐसा ही मामला कुछ सालों पहले भी हो चुका है जिसका खामियाजा आज भी कोटा के नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड नम्बर दो में भी एक कोल वाशरी को विवादों के बीच लंबी सेटिंग करके एनओसी दे दिया गया । इस कोल वाशरी ने वार्ड एक, दो और तीन के लोगों का जीना मुहाल करके रखा है । कोयले के छोटे छोटे कण उडक़र खेतों और लोगों के मकानों तक आने लगे हैं । इस कोल वाशरी के विरोध में जानत कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह का कहना था जनता कांग्रेस इसका विरोध करते हुए आया है ,और आगे कोटा में भी कोल वाशरी खोलने नहीं देंगे विरोध करते आए हैं करते रहेंगे,वहीं विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह का कहना था कि अपनी तरफ से कई आंदोलन और आवेदन लगाए लेकिन पैसे का जोर,सफेदपोश नेताओं और सत्ता से जुगाड़वालों का जोर,इंसानी स्वास्थ्य के उपर भारी पड़ता गया। नगर में एक कोल वाशरी से स्वास्थ्य का संकट तो है ही अब दुसरे कोल वाशरी से पूरा नगर कोयले के प्रदूषण में ढक जाएगा और लोगों का स्वास्थ्य यहां का पर्यावरण सब खतम लेकिन इसकी परवाह किसे है ना शासन को ना प्रशासन। कम से कम नगर पंचायत के कुछ सत्ताधारी नेताओं को न ही विपक्ष के नेताओं को तो कतई नहीं जो चंद रूपयों की खातिर नगर के पर्यावरण और स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से नही चुक रहे हैं। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहना था की पूर्व अध्यक्ष द्वारा कोटा स्थित समसान घाट का लाखों रुपए डकारने वाले अब कोल वाशरी के धूल से कोटा नगर वासियों को ढकने की फिराक में है जनता कांग्रेस इसका विरोध करती है,

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं