
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र स्थित आस्था के केंद्र हजरत मूसा शहीद दरगाह में बीती रात अज्ञात 2 आरोपियों ने 3 बजे के करीब लंगर के लिए रखे गए दानपेटी को निशाना बनाया है, जिनकी हरकते परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मामले की शिकायत दरगाह कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष मिर्जा अशरफ बेग ने थाने में की है, जिसमें उन्होंने बताया कि 2 मई की रात 3 बजे के करीब 2 आरोपी दरगाह में आते हुए दिख रहे है,
जो बकायदा सिर झुकाकर अंदर जाते है और पूरे दानपेटी को ही उठाकर ले जाते दिख रहे है। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उक्त दानपेटी साल में 2 बार ही खोली जाती है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी रकम दानपेटी में रही होगी, फ़िलहाल मामले की शिकायत करते हुए कमेटी ने पूर्व में भी दानपेटी चोरी का हवाला देते हुए, इस चोरी के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।