जांजगीर चाँपा

ऑपरेशन रेस्क्यू राहुल:- राहुल ने जिंदगी, तो बचाव दल ने चट्टानों से जीती जंग…. रेस्क्यू के 108 घण्टे, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – हिम्मत और जीवन जीने की जीवटता के सामने कोई भी मुसीबत कट सकती है, जिसका जीता जागता उदाहरण राहुल बन गया है, जिसे बचाने रेस्क्यू टीम को 108 घण्टे तक लगातार ऑपरेशन चलाना पड़ा है, और राहुल को बचा लिया गया।

प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर दुआएं की जा रही थी और हुआ भी वही जिला प्रशासन,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवानों ने आखिरकार जीत हासिल कर ली।

फ़िलहाल राहुल को चिकित्सकों की निगरानी में अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है, जहाँ उसका उपचार किया जाएगा।

शुक्रवार को 2 बजे की घटना…

जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहरिद गांव का 10 वर्षीय राहुल साहू पिता राम साहू रोज की तरह शुक्रवार दोपहर में घर के पीछे अपनी ही बाड़ी में खेल रहा था । दोपहर 2 बजे के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला ।

परिजन भी इस बात से बेखबर थे । पता चला है कि उन्हें इस बारे में तब पता चला , जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए। उस दौरान राहुल के रोने की आवाज आ रही थी । गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है ।

बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा था, और बच्चा लगभग 65 फीट गहराई में फंसा था। जिसके बाद लोग मौके पर जुटते गए और फिर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी।

मुख्यमंत्री ने पूरे रेस्क्यू मिशन पर रखी नज़र और दिए निर्देश

इस मामले के सामने आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गंभीरता से राहुल को बचाने हर संभव प्रयास करने निर्देश देते रहे और पल पल का अपडेट लेते रहे उन्होंने अधिकारियों सहित राहुल के परिजनों से भी बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

रोबोट की ली जा रही थी मदद

इस गंभीर रेस्क्यू ऑपरेशन को डील करने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स विशेषज्ञ को भी यहाँ बुलाया गया था, जहाँ रोबोट की मदद से राहुल को बाहर निकालने कोशिश की गई, लेकिन राहुल के डर जाने और तकनीकी खामियों की वजह से रोबोट की मदद नही मिल सकी।

चट्टान बनी मुसीबत…

राहुल को रेस्क्यू करने के दौरान गहराई में खुदाई के बाद जो दीवार राहुल और बचाव दल के बीच आई थी वह चट्टान समस्या खड़ी कर रही थी,

जिसे ड्रिलर और मैनुअल दोनों ही तरीको से काटा गया जिसके वजह से ही जो समय का अंतराल था वह बढ़ने लगा था।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...