
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीती शाम भी अभियान के तहत वाहन चालकों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं, मोटर अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया
जिसमें थाना बलौदा में 07 प्रकरण में 2100/ रू, थाना अकलतरा में 03 प्रकरण में 1600/रू, थाना मुलमुला में 29 प्रकरण में 8700/रू, थाना पामगढ़ में 22 प्रकरण में 6600/रू,
थाना शिवरीनारायण में 01 प्रकरण में 600/रू, थाना नवागढ़ में 10 प्रकरण में 3000/रू, थाना चाम्पा में 02 प्रकरण में 4900/रू, थाना सारागांव में 06 प्रकरण में 1800/रू एवं यातायात में 83 प्रकरण में 30000/ रू इस प्रकार जिले में कुल 163 प्रकरण में 59,300/ रू का समंस शुल्क लिया गया है। जिसमें से बुलेट मोटर सायकल में प्रेशर हार्न, सायलेन्सर में तेज अवाज में मोटर सायकल चलायें जाने पायें जाने से थाना अकलतरा में 03 प्रकरण,
थाना चाम्पा में 02 प्रकरण, यातायात पुलिस द्वारा 07 प्रकरण में जुमला 13500/ रू का समंस शुल्क लिया गया है। जिला पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने एवं वाहन में प्रेशर हार्न नही लगाने तथा यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाइस भी दी जा रही है।