
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र के ग्राम भरवीडीह में करेंट में चिपक कर एक ग्रामीण की मौत हो गई वही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरवीडीह निवासी प्रहलाद कमलसेन पिता श्रीराम कमलसेन उम्र 42 वर्ष शनिवार को किसी काम से बिलासपुर गया था जो अपने काम निपटाकर शाम के समय वापस बिलासपुर से बस से ग्राम सिंघरी तक आया फिर वहा से पैदल पगडंडी के रास्ते अपने ग्राम भरवीडीह जा रहा था।तभी गांव से पहले प्लाट में बोर कनेशन के लिए खींचे हुए तार पगडंडी रास्ते पर टूट कर लटक रहा था जिसकी चपेट में आने से प्रहलाद कमलसेन की मौत हो गई।
वही रविवार सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद मृतक के परिजनों एवं रतनपुर थाना में मामले की सूचना दी।जिसके बाद मौके पहुंची रतनपुर पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने शव को उठाने लगे तभी मृतक के परिजन उचित मुआवजा राशि प्रदान करने एवं अवैध विद्युत कनेक्शन कर बोर संचालित करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर तत्काल गिरफ्तार करने।उससे पहले शव को उठाने से मना कर दिया है।फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच ग्रामीणों एवं परिजनों को समझाइश दी जा रही है।