
प्रेम सोमवंशी

कोटा – ग्राम बिल्लीबंद में घर के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गयी। 3 मई अक्षय तृतीया को सतेंद्र कुमार सिंह निवासी मानिकपुर केंदा निवासी ने इस कार को खरीद कर लाया था। जो आज दोपहर को अपने गांव ग्राम पंचायत केंदा के मानिकपुर गांव से अपने साडू के घर ग्राम पंचायत बिल्लीबंद अपनी पत्नी के साथ घूमने आया हुआ था अपने साडू की फैमिली के साथ रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने जाने वाले थे
दोपहर 1:00 बजे अपने साढू के घर पहुंचने के बाद गाड़ी को पार्किंग में लगा खाना खाने घर के अंदर चला गया तभी दोपहर 2 बजे पड़ोसी ने बताया आपके कार से धुँआ निकल रहा है कार में आग लगी है करके बताए तब बाहर निकलकर देखा तो कार में आग लग गयी थीं।

कार में आग लगने के बाद गांव के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। कार न्यू सोल्ड किया कम्पनी की केरेंस कार है। जिसे महज 4 दिन पहले ही खरीदी गई उसमें इस तरह अचानक आग लग जाने से कार मालिक सहित गांव के लोग अचंभित महसूस कर रहे है।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
कार को पार्किंग में रखने के महज 1 घँटे के बाद ही कार में आग लग गई कही कार में सफर कर रहे होते और उस समय इस कार में आग लगी होती तो शायद बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।