
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यवसाय करने वाली महिला के गले से ऑटो में सफर के दौरान सोने की चेन चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसमें प्रार्थी नीलम अरोरा ने बताया कि वह अग्रसेन चौक के पास साकेत अपार्टमेंट में रहती है और अपने पति के साथ श्याम टॉकीज के पास सायकल स्टोर का संचालन करती है, जो मंगलवार की दोपहर ऑटो से अग्रसेन चौक से दुकान जाने निकली थी, जिसमें एक महिला और एक युवती भी आकर साथ बैठ गई जिसमें युवती बार बार उल्टी होने का बहाना कर रही थी, जो बस स्टैंड के पास उतर गई जब प्रार्थी नीलम अरोरा अपनी दुकान के पास पहुँची तो पाया उनके गले से 17 ग्राम सोने की चेन लगभग 40 हजार कीमती गायब थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है और आशंका जताई है कि अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड के बीच अज्ञात महिला ने ही उनकी चेन की चोरी की है, जिस पर पुलिस ने दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
