
जुगनू तंबोली

रतनपुर– थाना क्षेत्र के वार्ड 7 के निवासियों ने पिछले कई दिनों से घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी होने की शिकायत थाने में की थी, जिसकी तहक़ीक़ात में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, दरअसल जिस पेट्रोल चोर को पुलिस ने पकड़ा उसने अपने ही पड़ोसी गौरी शंकर छात्रवानी पिता सीताराम छात्रवानी के घर ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इसके अलावा एक और घर मे चोरी भी इसी ने की थी।

वही पूछताछ में आरोपी रवि विश्वकर्मा पिता बलदाऊ प्रसाद विश्वकर्मा के घर से पुलिस ने एक एलईडी टीवी और मोटर पम्प को बरामद किया है, वहीँ जिस बाइक के लिए युवक पेट्रोल चोरी करता था वह भी चोरी की निकली है। रतनपुर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना में जुट गई है।