
जुगनू तंबोली

रतनपुर – होली को शांति पूर्ण निपटाने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुट गया है। जिसकी शुरुआत अब ग्रामीण क्षेत्रों से हो गई है। जहाँ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ अपने कान खड़े कर लिए है और विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की कार्यवाही की गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को रतनपुर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों की धरपकड़ की गई। जहा रतनपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों से 16 वारंटियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। गौरतलब है कि होली के नजदीक आते ही देखा जाता है कि असामाजिक तत्व हावी होकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। जिसको लेकर आम जनता को खासा परेशान होना पड़ता है। जिससे निपटने रतनपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। सबसे पहले रतनपुर पुलिस ने होली के पूर्व ही रतनपुर के आसपास सवेंदनशील इलाको पर फोकस कर रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र के वारंटियों और गुंडे बदमाशों में ख़ौफ़ घर करने लगा है। वही रतनपुर पुलिस ने लगातार धरपकड़ की कार्यवाही करने की बात कही है।